Train Food Trough whatsapp :अब अपने whatsapp के द्वारा मागवा सकते है online खाना indian railway ने किया नया सेवा आरंभ
Train Food Trough whatsapp: भारत मे अधिकतर लोग ट्रेन द्वारा सफर करते है और कई लोग तो ट्रेन में 24 घंटो तक के सफर करते है ऐसे में लोगो को ट्रेन में खाने पीने की दिक्कत होती हैं। जो की ट्रेन मे खाना मगवाना कई बार मुश्किल हो जाता हैं ।
पर अब ट्रेन के अंदर खाना मंगवाना हो गया हैं बेहद ही आसान। भारतीय रेल के पीएसयू, आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से भोजन ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप संचार आरंभ किया। जिससे ट्रेन के यात्रियों को खाना मगवाना बन चुका है आसान ।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने एक विशेष रूप से विकसित वेबसाइट www.catering.irctc.co.in के साथ-साथ अपने ई-कैटरिंग ऐप फूड ऑन ट्रैक के माध्यम से ई-कैटरिंग सेवाएं आरंभ की हैं।
Also read – Bhagwan birsa Munda per nibandh भगवान बिरसा मुंडा पर निबंध
Train Food Trough whatsapp: ऐसे कर सकते है ऑर्डर
- IRCTC eCatering के ऑफिसियल WhatsApp नंबर +91 87500 01323 को अपने फ़ोन सबसे पहले आपको Save करना हैं।
- जिसके बाद आपको IRCTC eCatering को अपना PNR नंबर को भेज देना हैं। आईआरसीटीसी के तरफ से एक लिंक आ जाएगी जिसके जरिये आप अपनी सीट पर खाना मंगवा सकते हैं।
- ग्राहक आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट के माध्यम से सीधे स्टेशनों पर उपलब्ध अपनी पसंद के रेस्तरां से बिना ऐप डाउनलोड किए अपनी मन पसंद का भोजन बुक कर सकेंगे।
- यात्रियों के लिए और भोजन बुक करने के लिए भी ई-कैटरिंग सेवाओं से जुड़े सभी प्रश्नों के प्रत्युत्तर के लिए
- एआई पावर चैटबॉट होगा।
- सेवाओं के अगले चरण में, व्हाट्सएप नंबर को ग्राहक के लिए एक इंटरैक्टिव दो-तरफा संचार मंच बनने में सक्षम किया जाएगा.
- जिसमें एक एआई पावर चैटबॉट यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं के सभी प्रश्नों को संभालेगा और उनके लिए भोजन भी बुक करेगा।
इतने लोग उठा रहे हैं Train Food Trough WhatsApp का फायदा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब से भारतीय रेलवे ने Train Food Through WhatsApp की सुविधा को जारी किया हैं,तब से हज़ारो लोग इस सुविधा का फायदा प्रतिदिन ले रहे हैं और अपनी सीट पर ही WhatsApp के जरिये खाना आर्डर कर रहे हैं।
आज, आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप के माध्यम से सक्षम ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों को एक दिन में लगभग 50000 भोजन परोसे जा रहे हैं। जिसमे railway की ecatering सुविधा में लगभग हर तरह का खाना मिल जाता हैं ट्रेन मे अगर आप सफर करते हैं खाना मगवा सकते हैं।
Alao read – 12th Pass Schem | अब 12वीं पास सभी को देगी सरकार 1000 रूपया प्रतिमाह 5 साल तक
Also Read: Hamara pyara bharat desh par nibandh
Telegram group link | click here |
YouTube link | click here |