Bihar Teacher Recruitment 2024: BPSC TRE 3.0 Online Application and Exam Date
Bihar teacher Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (bpsc) के द्वारा 2024 में बिहार शिक्षक भर्ती के। लिए तीसरे चरण की घोषणा कर दिया। हैं। जिसमें कुल शिक्षको की संख्या 87,000 पद रिक्त हैं। मंगलवार के दिन आयोजि प्रेस कांफ्रेंस में bpsc के अध्यक्ष द्वारा कहा गया। जिसमे आवेदन की प्रक्रिया को बीपीएससी टीआरई 3.0के नाम से जाना जाता हैं।
BPSC TRE 3.0 Notification 2024 ( Bihar Teacher Recruitment 2024 )
BPSC TRE 3.0 Teachers Recruitment: BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए कहा कि लगभग इस बार टीचर की भर्ती के 87,000 रिक्तिया हो सकती हैं । जिसमे टीचरों की भर्ती क्लास 1से लेकर 12th तक में भर्ती लिया जाएगा। जिससे बिहार सरकार शिक्षको की भर्ती के लिए एक एप्लीकेशन की शुरुआत किया हैं जो 10 फ़रवरी 2024 से शुरू होगा और 23 फरवारी 2024 तक खुला रहेगा।
BPSC TRE 3.0 Recruitment 2024 Announcement | BPSC TRE Phase 3.0 |
Application start date | 10 February 2024 |
Application end date | 23 February 2024 |
Exam Name | BPSC TRE 3.0 |
Exam Dates | 7March to 17March 2024 |
Results Declared | 22March to 24March 2024 |
BPSC के द्वारा जो भर्ती की प्रक्रिया में शामिल किया गया है वो एससी एसटी विभाग के परिणाम के लिए शिक्षा विभाग के पूरक द्वारा परिणामों पर निर्भर होंगे । जिसमें परीक्षा समय ढ़ाई घंटे का होगा और कोई भी नेगेटिव मार्किंग नही किया जाएगा जिससे एकाधिक परिणाम घोषित (जारी) किये जाएंगे।
BPSC TRE 3.0 Exam Structure and content: ( Bihar Teacher Recruitment 2024 )
जिसमे परीक्षा को तीन भागों में लिया जाएगा l पहला भाग भाषा,दूसरा भाग सामान्य अध्ययन और तीसरा भाग एक विषय विशिष्ठ अनुभाग होगा । जो की भाग 1 में भाषा का परीक्षण क्वालीफाइंग है जिसमे 30,30 अंकों का प्रश्न होगा । भाग 2 में सामान्य अध्ययन पर 40 प्रश्न शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। भाग 3 में शिक्षण से संबंधित विषय पर प्रश्न शामिल होगा, जो कुल 80 प्रश्न रहेंगे और 80 अंकों के होंगे। भाषा योग्यता के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
BPSC TRE 3.0 Eligibility
मेरिट लिस्ट के लिए विचार किए जाने के लिए उम्मीदवारों को भाषा अनुभाग में ( प्राप्त) करना होग । पाठ्यक्रम NCERTऔर SCRT के निर्देशों का पालन करते हुए । आवेदन की अंतिम तिथि पात्रता के लिए कटऑफ तिथि के अनुरूप है, जिसके लिए उम्मीदवारों को इस तिथि तक B.Ed, D.El.Ed, CTET STET (D.EL.ED/B.Ed./CTET/STET) के परिणाम घोषित करने होंगे।
- प्राइमरी टीचर के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 37 साल होना चाहिए, बाकि जाति वर्ग और फिजिकल डिसेबिलिटी के लिए छूट ऑफिसियल वेबसाइट या फॉर्म पर दिया है.
- सेकेंडरी सीनियर टीचर के लिए आयु सीमा 21 साल से 40 साल के बीच होना चाहिए.
- इस एग्जाम के लिए B.Ed, D.El.Ed, CTET, or STET वाले सभी अभ्यर्थी एलिजिबल है. (Bihar Teacher Recruitment 2024 )
BPSC TRE 3.0 Documents Required for Bihar Teacher Recruitment 2024
- सर्टिफिकेट B.Ed, D.El.Ed, CTET, or STET पद के हिसाब से
- High School मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज photo
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
How To Aplay Online BPSC TRE 3.0 ( Bihar Teacher Recruitment 2024 )
- बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- बिहार शिक्षक भर्ती 2024 अधिसूचना खोजने के लिए “भर्ती” या “नवीनतम घोषणाएँ” शीर्षक वाले अनुभाग पर जाएँ।
- परीक्षा के तिथियां और आवेदन प्रक्रिया को समझने के लिए विस्तृत अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए onlinebpsc.bihar.gov.in दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- दिए गए निर्देशों के अनुसार सही व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क विवरण के साथ online आवेदन पत्र भरें।
- दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें। सबमिट करने से पहले आवेदन की अच्छी तरह से समीक्षा करें, और यदि लागू हो, तो दिए गए ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का आवश्यक भुगतान करें।
BPSC TRE 3.0 Download Official Notification
Admit card BPSC TRE 3.0 ( Bihar Teacher Recruitment 2024 )
New Updates के अनुसार BPSC TRE 3.0 Teacher Recruitment 2024 के आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड कुछ दिनों में रिलीज़ कर दिया जाएगा। क्योकि एग्जाम का डेट फाइनल हो चुका है ऐसे में, एडमिट कार्ड में देरी नहीं होगा। 23 February को application को सबमिट करने का लास्ट डेट है ऐसे में उसी सप्ताह या फिर 5 मार्च से पहले ही एडमिट कार्ड रिलीज़ कर दिया जाएगा। इसके लिए BPSC के द्वारा Email और Official पोर्टल पर जानकारी दिए जाएगे।
YouTube links | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home Page | Click Here |