D2M Technology: अब बिना इंटरनेट सेवा का कर सकते है विडिओ स्ट्रीमिंग 19 शहरों मे होगा परिक्षण

D2M Technology : D2M(डायरेक्ट -टू -मोबाईल ) technology का मतलब यह है की डायरेक्ट -टू -मोबाईल । इस टेक्नॉलजी के जरिये आप अपने मोबाइल पर बिना सिम कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन के विडिओ स्ट्रीम कर सकेंगे । इस तकनीक का उपयोग करके, मोबाइल फोन टेरेस्ट्रियल डिजिटल टीवी प्राप्त करने में सक्षम होते हैं।

सूचना के अनुसार प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्र ने कहा की घरेलू डीरेक्ट -टू -मोबाईल प्रौधोगिकी का परीक्षण जल्द ही शुरू किया जाएगा । जिसमे उभरती प्रौधोगिकी के लिए 470-582 मेगाहट्ज स्पेक्ट्रम आरक्षित करने की जोरदार वकालत की जाएगी ।

डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) तकनीक क्या है?

D2M technology एक प्रसारण तकनीक है जो सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता के बिना उपभोक्ताओं के स्मार्टफ़ोन पर मल्टीमीडिया सामग्री प्रसारित कर सकते है। सरकारी सूचनाओं के अनुसार प्रसारण के लिए ये तंत्र पहले से ही उपयोग में है। यह मौजूदा भूमि-आधारित संचार प्रणालियों और सार्वजनिक प्रसारकों को सौंपी गई जिसमे विशेष आवृत्तियों का उपयोग सीधे मोबाइल फोन और स्मार्ट उपकरणों पर वीडियो, ऑडियो और डेटा सिग्नल भेजने के लिए काम करता है।

यह तकनीक ब्रॉडबैंड और प्रसारण के अभिसरण पर आधारित होती है। इस तकनीक में फोन में लगा हुआ एक रिसीवर रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए ब्रॉडकास्ट कंटेंट को कैच करता है जिसे आप अपने मोबाइल पर देख सकते हैं

अपूर्व चंद्रा ने कहा की विडिओ ट्रेफिक का 25-30 % D2M मे स्थानांतरित होने से 5g network की भीड़ काम हो जाएगा । जिससे देश मे डिजिटल बदलव मे तेजी आएगा । पिछले साल डी2एम तकनीक का पायलट परीक्षण बेंगलुरु, कर्तव्य पथ और नोएडा में किया गया था।

Also Read: Hamara pyara bharat desh par nibandh

D2M Technology कैसे काम करता है

d2m टेक्नॉलजी FM रेडियो की तरह काम करता है. जिसमे रेसीवर को ट्रांसमीटेड सिंगनल मिलता है । जिसके साथ ही एन्टीना ,डिश और सेटेलाइट से सीधा समर्क सेटबॉक्स मे पहुंचता है।

चंद्रा ने कहा कि डी2एम तकनीक देश भर में लगभग 8-9 करोड़ ‘टीवी डार्क’ घरों तक पहुंचने में मदद करेगा. जिसमें देश के 28 करोड़ घरों में से केवल 19 करोड़ के पास टेलीविजन सेट हैं. जबकि देश में 80 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स तक पहुंच वाली 69% सामग्री वीडियो प्रारूप में है।

D2M Technology कहा काम आएगा

  • live tv स्ट्रीमिंग और विडिओ देखने के लिए: D2M टेक्नॉलजी का उपयोग आप बिना इंटरनेट कनेक्सन के अपने पसंदीदा टीवी चनेल और विडिओ देख सकते हैं ।
  • emergency अलर्ट भेजने के लिए : सरकार ईमर्जन्सी अपदावों को D2M टेक्नॉलजी के जरिये अलर्ट बेजे जा सकते हैं ।
  • एजुकेसिन और एंटेरटेन्मेंट के परपस के लिए: स्कूल और कॉलेज मे online सिलेबास बेज सकते हैं ,सरकार शिक्षा और मनोरंजन के लिए D2M टेक्नॉलजी को उपयोग कर सकता हैं ।

Also Read: Bhagwan Birsa munda par nibandh

Telegram group linkclick here
YouTube linkclick here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *