jharkhand board exam 2024

jharkhand board exam 2024 : कल से होगी मैट्रिक और इंटर कॉपी चैक

jharkhand board exam 2024 : झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा की 2024 खत्म होने के बाद अब छात्रों को आपने रिजल्ट का इंतजार है तो आपको बता दूं की मई के अंत तक जारी होगा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जिसकी घोषणा अधिकारिक रूप से कर दिया गया । आप को बता दूं की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की शुरुआत 6 फरवरी से हुई थी वहीं परीक्षा 26 फरवरी को खत्म हुई ।

jharkhand board exam 2024
jharkhand board exam 2024

jharkhand board exam 2024 : मई के अंत तक जारी होगा रिजल्ट

जैक बोर्ड की ओर मैट्रिक इंटर की परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन इस माह के अंत तक पूरा करने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है की परीक्षा का रिजल्ट मई के अंत तक जारी होने की संभावना है इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे साथ ही मैट्रिक व इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट सबसे पहले जारी करने की संभावना है।

बदल गया मार्क्स फाइल

झारखंड बोर्ड परिक्षा के इस वर्ष के मार्क्स फाइल में बदलवा देखने को मिल सकता है सूत्रों के अनुसार अब मार्क्स फाइल ओएमआर सीट के आधार पर होगी । मेट्रिक इंटर की परिक्षा के कॉपी के मूल्यांकन क्रम में व्यापक स्तर पर सामान्य उत्तर या एक ही स्रोत पर नकल किए जाने के अधिक मामले एक साथ सामने आने पर इसकी जानकारी बोर्ड को देनी होगी ।

jharkhand board exam 2024 : प्रधान परीक्षक करेंगे 10% कॉपियों का मल्यांकन

सह परीक्षा के जांच किए गए कॉपियों में से प्रधान परीक्षक को केवल 10 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन कर पाएंगे साथ बोर्ड की ओर से यह कहा गया है की प्रधान परीक्षक सह परीक्षकों की कॉपियों की त्रुटि रहित कॉपियों के मूल्यांकन व मार्क्स फाइल पर सही अंक अंकित करेंगे । साथ ही यदि कॉपियों का मूल्यांकन करते समय अगर किसी कारण से प्रश्न का मूल्यांकन छूट जाता है तो प्रधान परीक्षक उसका मूल्यांकन कर अंक जोड़ देंगे । जैक की ओर से यह भी कहा गया है की एक परीक्षक एक दिन में केवल 50 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर सकते है और केन्द्र पर मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई ।

मूल्यांकन की शुरुआत 9 मार्च से

मेरे प्यारे दोस्तों मैं आपको बता दूं की राज्य में मैट्रिक और इंटर ( jharkhand board exam 2024 ) की कॉपियों का 9 मार्च से शुरू होने वाली है। जिसके लिए राज्य भर में 67 केंद्र बनाए गए है जहां पर कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा । मैट्रिक के लिए 36 केंद्र वहीं इंटर के लिए 31 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है । इसके लिए राज्य में जैक की ओर से सभी क्षेत्रीय शिक्षा सयुक्त उप निर्देशक एवं संबंधित जिला के शिक्षा पदाधिकारी व केन्द्र निर्देशक की बैठक बुलाई गई थी।

इस बैठक में जग के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो, उपाध्यक्ष डॉक्टर विनोद सिंह और जैक के सचिव एसडी तिग्गा सुमित अन्य अधिकारी भी इस बैठक में सामिल हुए । इस बैठक में अधिकारियों को निम्न सलाह दी गई जिनका उन्हें कड़ाई से पालन करना है –

  • परीक्षकों को एक दिन में केवल 50 का उपयोग का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया है।
  • मूल्यांकन केंद्र पर बाहरी और अनधिकृत प्रवेश पर वर्जित रहेगा ।
  • मूल्यांकन कार्य सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 तक ही होगी ।
  • परीक्षकों को निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व ही मूल्यांकन केदो पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
  • मूल्यांकन केंद्र में केंद्र निर्देशक के अलावा अन्य कोई भी मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेगा ।
  • मूल्यांकन केंद्र को ऐसे उत्तर पुस्तिका के पैकेट को वापस करने के लिए कहा गया है जिसका आवंटन संबंधित केंद्र को नही किया गया है ।

उम्मीद करता हूं की आप को आज का यह आर्टिकल (jharkhand board exam 2024) पसंद आया होगा और आप इसी तरह के झारखंड बोर्ड और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लेना चाहते होबतो हमारे वेबसाइट www.josjagran.com को जरूर फॉलो करने जिसे भविष्य में आने वाली अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंचे । नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमारे Telegram Group में भी ज्वॉइन हो सकते हो ।

Also read – Bihar Teacher Recruitment 2024: BPSC TRE 3.0 Online Application and Exam Date

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *