jac class 9 exam time table 2024
jac class 9 exam time table 2024 : झारखंड अधिविध परिषद् रांची के द्वारा कक्षा 9वीं का परिक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया । कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा 01 मार्च से 02 मार्च 2024 तक झारखंड बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जाएगा । साथ ही इस बात की पुष्टि की गई है की विद्यार्थी ध्यान से परिक्षा की तैयारी करें । इस आर्टिकल में कक्षा 9वीं की परिक्षा कार्यक्रम ( jac class 9 exam time table 2024 ) की समस्त जानकारी दी जाएगी इस लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।
jac class 9 exam time table 2024 – परीक्षा केंद्र
झारखंड बोर्ड के द्वारा यह भी तय किया गया की इस वर्ष होनी वाली कक्षा 11वीं की परिक्षा उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी जहां इस वर्ष की इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा हो रही है। इसके साथ ही यह भी कहा गया की कक्षा 9वीं की परिक्षा के लिए इस वर्ष होने वाली मैट्रिक के परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है।
jac class 9 exam time table 2024 – एग्जाम पैटर्न
9वीं की ओएमआर शीट पर 40-40 अंकों की परीक्षा होगी। 10-10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के दिए जाएंगे। 9वीं में 3 पेपर की परीक्षा होगी। कुल 150 अंकों के आधार पर परिणाम जारी होगा। वहीं, 9वीं व 11वीं में पांच मुख्य विषयों के पेपर की परीक्षा होगी और 250 अंकों के आधार पर परीक्षाएं ली जाएंगी।
jac board class 11 time table 2024
कक्षा 9वीं की परीक्षा दो सिटिंग या पाली में ली जायेगे पहली पाली 10:45 AM से शुरु होगी और 12:00 PM तक चलेगी इस पाली में पेपर 1 और पेपर 3 की परिक्षा होगी वही दूसरी पाली 2:00 PM से शुरू होगी और 3:15 PM तक चलेगी साथ ही इस पाली में पेपर 2 के विषयों की परिक्षा होगी।
Some Important Points
- केवल मुख्य 5 विषयों की ही परिक्षा ली जाएगी।
- मुख्य विषय में भाषा – 1, भाषा -2, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान शामिल है
- मेट्रिक के परीक्षा केन्दों पर ही परीक्षा होगी।
- प्रत्येक विषय से 40 अंकों की बहुविकल्पी प्रश्न ( MCQ TYPE ) puchhe जायेंगे।
- परिक्षा पास करने के लिए मुख्य पांच विषयों में से चार में उत्तीर्ण होना होगा।
- प्रत्येक विषय के लिए 10 अंक का अंतरिक मूल्यांकन होगा।
- छात्र अपना प्रवेश परीक्षा 18 फरवरी 2024 को झारखंड बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो या नीचे दिए गए लिंक से सीधा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हो ।
- साथ ही यह भी जैक की ओर से कहा गया की प्रवेश पत्र को प्राप्त करने के बाद संबंधित विद्यालय से हस्ताक्षर करवा ले।
- आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि दिनांक 5 मार्च से 20 मार्च तक ऑनलाइन करने का आदेश स्कूलों को दिया गया है।
- सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र का अध्यन करने हेतु 15 मिनट का समय दिया जायेगा।
Important link
YouTubeChannel | Click Here |
Telegram group | Click Here |
Admit card | Click Here |
Alao read – jac board class 11 time table 2024
Alao read – 12th Pass Schem | अब 12वीं पास सभी को देगी सरकार 1000 रूपया प्रतिमाह 5 साल तक