OTT Release this week : इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचेगा घमासान , 5 वेब-फिल्म सीरीज का होने वाला है धमाल
OTT Release this week : जनवरी के पहले हप्ते फिल्मों और वेब सीरीज के धमाल के बाद अब जनवरी के दूसरे हफ्ते में भी मचाने वाला है घमासान क्योंकि ओटीटी के सबसे बेस्ट प्लेटफार्म में आने वाले है ये 5 वेब सीरीज-फिल्म जिनका कर रहा है फैंस बेशबारी से इंतजार तो देखना न भूले इन फिल्मों को क्योंकी इस बार कटेगा एंटरटेनमेंट से पूरी रात ।
ओट के क्रेज को देखते हुए इस बार फिर से आज के आर्टिकल में हम लोग लेकर आए हैं पांच ऐसे वेब सीरीज-फिल्म पर देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगे और आप हो जाओगे पूरी तरह हक्के-बक्के तो बात करेंगे फिल्म नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो,डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे कई प्लेटफार्म पर आने वाली है पांच धमाकेदार फिल्में।
OTT Release this week ( Overview)
Movie Or Web series Name | Release date |
The Legend of Hanuman Season 3 | January 12, 2024 |
Mission Impossible 7 | January 11, 2024 |
ECHO | January 11, 2024 |
Killer Soup | January 11, 2024 |
Extra Ordinary Man | January 12, 2024 |
The Legend of Hanuman Season 3 (OTT Release this week)
यह कहानी भगवान हनुमान के ऊपर आधारित है इस कहानी में यह दिखाया गया है कि किस प्रकार हनुमान जी ने सीता मां को बचाने के लिए भगवान राम की मदद की है। यह फिल्म पूरी तरह से एनीमेटेड फिल्म है। अभी तक इसके दो सीरीज आ चुके हैं और दोनों ही सीरीज हिट है अब निर्माता इसके तीसरे सीरीज की हित के लिए The Legend of Hanuman Season 3 लेकर आए है।
आप अपने बच्चों को भी यह फिल्म पूरी तरह से दिखा सकते हो क्योंकि इस फिल्म में जितने भी घटनाएं देखी गई है वस्तुतः ये भगवान राम और हनुमान जी पर आधारित है जिससे आप के बच्चों को एक अच्छी सीख मिलेगी। इस फिल्म को 12 जनवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।
Mission Impossible 7 (OTT Release this week)
अगर आपने बहुत लंबे समय से कोई फिल्म नहीं देखा है तो आप यह फिल्म सिनेमाघरों में जा कर देख सकते है । यह फिल्म बहुत ही शानदार और जबरदस्त है बात करें इस फिल्म की तो यह मिशन इंपॉसिबल का सातवां सीजन है । 27 साल बात टॉम क्रूज ने Mission Impossible कर 7वां सीजन है। बात करें इस फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म में पुराने और नए स्वाद का तड़का लगाया गया है इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि केवल परमाणु शक्ति ही नहीं बल्कि इंसानियत पर आर्टिफिशियल एजेंसी कभी खतरा बहुत बड़ा खतरा। इस फिल्म को 11 जनवरी को वीडियो पर रिलीज किया है।
ECHO (OTT Release this week)
यह फिल्म एक ऐसी लड़की पर आधारित है जो घर लौट के बाद अपने रिश्तों को फिर से निभाना चाहती है तो इस फिल्म में काम करने वाली अलाक्वा कॉक्स जो माया की भूमिका निभा रही है । यह पूरी फिल्म माया के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है। इस फिल्म को आप Disney Plus Hotstar में देख सकते हो जिसे 11 जनवरी को रिलीज किया गया है।
Killer Soup (OTT Release this week)
बात करें इस कलर सूट मूवी की तो इस मूवी में मनोज बाजपेई के डबल रोल का स्वाद दिया गया है इस कलर सूट मूवी में मनोज बाजपेई के दो रोल प्रभाकर शेट्टी जो की समझ बचपन का पहला किरदार और दूसरा रोल उमेश पिलाई इस मूवी में मनोज बाजपेई के दूसरे केदार और साथ ही साथ कोंकण सेन कर्मकार, स्वाति शेट्टी की भूमिका के डबल डोज का एक तड़का दिया गया है
बात करें इस मूवी में तो इस मूवी में प्रभाकर शेट्टी और स्वाति शेट्टी दोनों तमिलनाडु के एक मेंजुर में रहते हैं शादी के 20 साल बाद दोनों ही अपने वैवाहिक दांपत्तिक जीवन से खुश नहीं होते और स्वाति शेट्टी का मनोज बाजपेई के दूसरे रोल यानी की उमेश पिल्लई के साथ नाजायज संबंध होता है इसी पर आधारित फिल्म है।
साथी इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि प्रभाकर शेट्टी किस प्रकार इस संबंध को जानने के बाद वह अपनी पत्नी की हत्या करना चाहते हैं साथ ही साथ इस हत्याकांड के दौरान उनके ही मृत्यु हो जाती है परंतु मृत्यु केवल इस फिल्म का अंत नहीं है बल्कि यही से फिल्म की शुरुआत होती है तो यह फिल्म एक जबरदस्त डोज वाला फिल्म है जिसे आपको देखना चाहिए। यह मूवी नेटफ्लिक्स पर 11 जनवरी को रिलीज हुई है।
Extra Ordinary Man
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर बात कर इस फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म में एक ऐसे लड़के की किरदार को दिखाया गया है जो बचपन से ही एक फिल्म स्टार बनना चाहता है । बड़े होने के बाद एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर अपनी एक्टिंग को दिखाना चाहता है लेकिन इस फिल्म में सबसे मजेदार पार्ट तब शुरू होता है जब इस लड़के को एक कंपनी की MD लिथिका से प्यार हो जाता है। यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई है।
Alos read – Hanu Man Movie Review : फैंस और क्रिटिक्स दोनों के शानदार रिव्यूज !
Alao read – Birsa munda par nibandh :भगवान बिरसा मुंडा पर निबंध